Lata Mangeshkar जी की चिता जलते देख नहीं सकता था, Bollywood Singer का बड़ा खुलासा | Boldsky

2022-02-09 1

The emptiness left in the music industry after the death of legendary singer Lata Mangeshkar can never be filled. Singer Rahul Vaidya is also deeply saddened by the demise of Swara Kokila. Rahul had gone to Shivaji Park to pay his last farewell to Lata didi. But do you know that Rahul had left before Lata Mangeshkar's pyre was set on fire. Rahul Vaidya gave last farewell to Lata didi This has been disclosed by Rahul Vaidya himself. He considers himself lucky that he got a chance to pay tribute to Lata Mangeshkar by paying his last respects. Rahul said in an interview- When I saw the tricolor being raised from her body for the last time before setting fire to Lata didi's pyre. Oh my god, I can't express my emotions. I was feeling very heavy in my heart. Tears were flowing from my eyes. Rahul's throat fills while saying this.

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में जो सूनापन छोड़ गई हैं, उसे कभी नहीं भरा जा सकता. सिंगर राहुल वैद्य भी स्वर कोकिला के निधन से काफी दुखी हैं. राहुल शिवाजी पार्क में लता दीदी को अंतिम विदाई देने गए थे. लेकिन क्या आप जाते हैं लता मंगेशकर की चिता पर आग लगने से पहले राहुल वहां से चले गए थे. लता दीदी को राहुल वैद्य ने दी थी आखिरी विदाई इसका खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया है. वो खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका मिला. राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने देखा लता दीदी की चिता को आग देने से पहले उनके पार्थिव शरीर से तिरंगा आखिरी बार के लिए उठाया जा रहा है. हे भगवान, मैं अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता. मुझे दिल में काफी भारी महसूस हो रहा था. मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे. ये बात बताते हुए राहुल का गला भर आता है.

#LataMangeshkarRahulVaidya

Videos similaires